ब्रेक फेल होने से कंटेनर गड्ढे में पलटा, बड़ा हादसा टला
Badwani News: बिजासन घाट क्षेत्र में मंगलवार रात ब्रेक फेल होने के कारण एक कंटेनर गड्ढे में पलट गया। वाहन महाराष्ट्र से इंदौर की ओर जा रहा था और कंटेनर में कोल्डड्रिंग्स भरी हुई थीं। चालक ने बताया कि वह बनारस से कंटेनर भरकर पूना जा रहा था।
ब्रेक फेल होने के बाद कंटेनर ने सड़क किनारे गड्ढे में गिरने से पहले महाराष्ट्र परिवहन की बस को साइड से टक्कर मारी। इससे कंटेनर चालक कैबिन में फंस गया। ग्रामीणों ने करीब 30 मिनट की मेहनत के बाद स्टेयरिंग खोलकर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में चालक को मामूली चोटें आईं।
चालक ने बताया कि कंटेनर को गड्ढे में डालकर बड़े हादसे को टाला गया। इससे अन्य वाहनों और ग्रामीणों को नुकसान होने से बचाया जा सका। कंटेनर के गिरने से उसमें भरी कोल्डड्रिंग्स भी सड़क पर गिर गईं।
बिजासन पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में सहायता की। हादसे के दौरान किसी और को चोट नहीं आई। चालक की त्वरित प्रतिक्रिया और स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी दुर्घटना टल गई।
इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ब्रेक की नियमित जांच की आवश्यकता को रेखांकित किया।