{"vars":{"id": "115716:4925"}}

त्योहारों में खपत बढ़ी लेकिन भाव स्थिर ,देखें आज आलू, प्याज ,लहसुन सहित सोयाबीन के भाव

 

कारोबार सामान्य रहा। प्याज की आवक 60 से 65 हजार कट्टों के बीच रही।

औसत प्याज 5 से 8 रुपए किलो बिका, सुपर प्याज 8 से 9 रुपए किलो और एक्स्ट्रा सुपर 9 से 10.5 रुपए किलो तक रहा। कुछ चुनिंदा लॉट 11.5 रुपए किलो तक बिके। पिछले दिनों

की तुलना में भाव स्थिर रहने से बाजार संतुलित दिखाई दिया। लहसुन की आवक 12 से 13 हजार कट्टों तक रही। इसके दाम गुणवत्ता के आधार पर तय हुए और खरीदी-बिक्री सामान्य रही। आलू की आवक 5 से 6 हजार कट्टों के बीच रही, जिसमें भाव में खास बदलाव नहीं आया। व्यापारियों के अनुसार इस बार त्योहारी मांग अच्छी है, लेकिन आवक भी पर्याप्त है, जिससे कीमतें नियंत्रण में बनी हुई हैं। शादी-ब्याह का सीजन शुरू होने से खपत और बढ़ सकती है, लेकिन फिलहाल आवक और मांग के बीच संतुलन बना हुआ है। आलू चिप्स 1350 से 1500 ज्योति (कोल्ड) 1300 से 1350 आगरा 1000 से 1100 ज्योति मीडियम 700 से 800 गुल्ला 600 से 700 प्याज महाराष्ट्र 1400 से 1500 प्याज लोकल 1200 से 1300 एवरेज 900 से 1000 गोल्टा 800 से 900 गोल्टी 500 से 600 लहसुन सुपर बोल्ड 5000 से 6000 मीडियम 4000 से 5000 बारीक 2500 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल।

प्लांटों की सोयाबीन में खरीदी भाव

 एबीआयएस 4401 बैतूल सतना 4550 कोरोनेशन 4390 धीरेंद्र 4550 दिव्य ज्योति 4381 हरिओम 4530

आइडिया 4415 केपी सॉल्वेक्स 4400 खंडवा 4350

लिविंग फूड 4451 एमएस सॉल्वेक्स 4400 नीमच 4525

पतंजलि फूड 4330 प्रकाश 4400 प्रेस्टीज 4450 रामा

फास्फेट 4350 सांवरिया 4350 सालासर 4451 स्नेहिल

4511 सतना 4371 सूर्या फूड 4530 विप्पी 4470 रुपए।