प्रधानमंत्री आवास की किस्त मिलते ही फिर शुरू हुआ निर्माण, ग्रामीणों में दिखी राहत
Burhanpur News: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में अधूरे पड़े मकानों का निर्माण अब फिर से शुरू हो गया है। हाल ही में सरकार द्वारा दूसरी और तीसरी किस्त की राशि हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर की गई, जिससे लोगों के चेहरे खिल उठे। अंबाड़ा, सारोला, हिंगना, देवरी, महल गुलआरा, डवाली, नावथा, सोनूद और सांडस जैसे कई गांवों में काम फिर से तेजी पकड़ चुका है।
पहले किस्त मिलने के बाद निर्माण की शुरुआत हुई थी, लेकिन दूसरी और तीसरी किस्त में देरी के कारण काम बीच में रुक गया था।योजना के तहत चार किस्तों में कुल 1.20 लाख रुपए की सहायता दी जाती है। पहली किस्त 25 हजार रुपए प्लिंथ तक काम के लिए, दूसरी 40 हजार रुपए छत की ऊंचाई तक, तीसरी 40 हजार रुपए छत डालने और चौथी 15 हजार रुपए प्लास्टर के लिए दी जाती है।
साथ ही मनरेगा के तहत 90 दिन की मजदूरी की राशि भी अलग से दी जाती है। इसमें केंद्र सरकार का योगदान 72 हजार और राज्य सरकार का 48 हजार रुपए है।अब जैसे ही ग्रामीणों को पैसा मिला, उन्होंने ईंट, सरिया और अन्य निर्माण सामग्री खरीदनी शुरू कर दी। सामग्री की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है।
अंबाड़ा के ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से काम रुका हुआ था, लेकिन अब मकान की छत और प्लास्टर का काम शुरू हो गया है। कुछ लोगों ने तीसरी किस्त मिलते ही छत ढालने का कार्य तेज कर दिया है।