Bina News: बीना शहर में सीएम हेल्प लाइन में अधिकारियों द्वारा मनमानी कर आवेदकों की शिकायतें बंद कर दी जाती हैं
Bina News:सीएम हेल्प लाइन में शिकायतों से परेशान अधिकारी फर्जीवाड़ा करके शिकायतों को बंद कर रहे हैं। तिलक वार्ड निवासी शिकायतकर्ता एडवोकेट एवं किसान दिवाकर रिछारिया ने सीएम हेल्पलाइन में दो बार शिकायतें की, लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने गलत जानकारी और फर्जीवाड़ा करके दोनों बार शिकायत को बंद कर दिया है।
मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं कलेक्टर संदीप जीआर को पत्र लिखा है और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।एड. दिवाकर रिछारिया की कृषि भूमि कासखेड़ा में है। जहां कासखेड़ा से डमरा तक लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण किया जा रहा है।
जिसमें शासकीय भूमि के खसरा नंबर 316 पर सड़क का निर्माण होना था लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा मनमाने ढंग से उनकी भूमि के खसरा नंबर 223, 224 मेड़ तोड़कर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जबकि खसरा नंबर 316 भूमि पर अन्य कृषकों द्वारा बेजा कब्जा किया गया है। जिसे हटाकर सड़क का निर्माण किया जाना था।
मामले में उन्होंने पहली शिकायत 15 जुलाई 2024 को सीएम हेल्पलाइन में की थी, जिसका निराकरण एलटू अधिकारी लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री जायसवाल द्वारा यह टीप लगाकर बंद कर दी कि सड़क का निर्माण शासकीय भूमि में किया जा रहा है, शिकायतकर्ता भूमि भी मुआवजा की मांग कर रहा है।
इसके बाद पुनः शिकायत की, जिसमें 31 दिसंबर 24 को एल-1 अधिकारी एसडीओ लोक निर्माण विभाग उमाशंकर तिवारी ने शिकायत को बंद करने की अनुशंसा कर दी। अधिकारियों ने शिकायत के विवरण कालम में लिखा है कि रेस्ट हाउस से हरसिद्धि मंदिर पटेल वार्ड से संबंधित है, जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा सड़क का एलायमेंट बदलने एवं भू अर्जन की मांग की जा रही है।
यही विवरण लेकर शिकायतों को सीएम हेल्पलाइन से बंद कर दी हैं।जबकि शिकायतकर्ता की शिकायत ग्राम पंचायत कांसखेडा की थी। जबकि जांच करता अधिकारी ने। निराकरण का विवरण देवरी नगर के पटेल वार्ड हरसिद्धि मंदिर सड़क की झूठी कहानी लिख दी है।