{"vars":{"id": "115716:4925"}}

खेतों की हकीकत जानने कलेक्टर उतरे कीचड़ में, बोले- फसलें ठीक हैं

 

Tikamgarh News: निवाड़ी जिले के कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ मंगलवार को ग्रामीणों की शिकायत पर फसलों की स्थिति देखने खुद खेतों में पहुंचे। उन्होंने ग्राम टेहरका भाटा, चुरारी और बहेरा गांव का दौरा किया और अपने जूते उतारकर नंगे पैर ही खेतों में उतर गए।

कलेक्टर ने खेतों की मिट्टी और फसलों को नजदीक से देखा। उन्होंने किसानों को समझाया कि फसलें खराब नहीं हुई हैं। अगर फसल खराब होती तो वह पीली या मुरझाई हुई दिखती, लेकिन ऐसी कोई स्थिति नहीं है। उन्होंने बताया कि अभी फसलें करीब एक महीने पुरानी हैं और उनकी स्थिति सामान्य है।

किसानों ने कुछ इलाकों में मुआवजे की मांग की थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर खुद खेतों में पहुंचे। उन्होंने फसल की बुवाई, खाद, बारिश और कीटों से नुकसान जैसे विषयों पर भी किसानों से बातचीत की।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन किसानों के साथ है और अगर भविष्य में कोई नुकसान होता है तो उसकी जांच कर उचित सहायता दी जाएगी।