मऊसहानियां में युवकों और सरपंच प्रतिनिधि के बीच मारपीट, पुलिस ने दर्ज किए केस
Chhatarpur News: नौगांव के ग्राम मऊसहानियां में शनिवार रात बजरंग दल के युवकों और सरपंच प्रतिनिधि अप्पू राजा सोनी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक पहुंच गया। देर रात तक दोनों पक्षों ने थाने में हंगामा किया। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
विवाद की शुरुआत 8 अगस्त की एक पुरानी घटना से जुड़ी है। गांव के युक्क हारून पर किसी के घर में घुसने का आरोप था। इस मामले को सुलझाने के लिए फरीद, संजीव विश्वकर्मा और रिजवाना के बीच बातचीत हुई, जिसमें डेढ़ लाख रुपए लेकर मामला दबाने की बात सामने आई। यह बात बजरंग दल के युवकों को पता चली तो वे संजीव के घर पहुंचे। सरपंच प्रतिनिधि अप्पू राजा सोनी भी कुछ युवकों के साथ वहां पहुंचे और बहस बढ़ गई।
पहले पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने सत्येंद्र सिंह, गुलाब सिंह और एक अन्य युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पर सरपंच प्रतिनिधि अप्पू राजा सोनी, संजीव विश्वकर्मा, गुरुचरण खटीक, राहुल रतनकर, अमित श्रीवास्तव, राजदीप खटीक और कुछ अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।