बीना नदी उफान पर, राहतगढ़ रोड बंद; शहर की सड़कें कीचड़ में तब्दील
Bina News: खुरई और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को लगातार बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ। रायसेन जिले में तेज बारिश के कारण बीना नदी उफान पर आ गई है। इससे राहतगढ़ रोड पर स्थित मालाघाट पुल डूब गया और सुबह से ही आवागमन पूरी तरह बंद हो गया।
पुल डूबने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ट्रक लाइन से खड़े रहे और बस सेवाएं भी बंद रहीं, जिससे क्षेत्र का संपर्क टूट गया। पठारी रोड का पुल भी जलमग्न हो गया है। वैकल्पिक रूप से दानखेड़ी घाट के रास्ते से आवागमन संभव है, लेकिन वहां कीचड़ और खराब रास्ते के कारण बसें चलाना मुश्किल हो रहा है।
निरतला-मंडी बामोरा रोड पर भापसोंन घाट का पुल भी खतरे की स्थिति में है, रात में और बारिश हुई तो यह रास्ता भी बंद हो सकता है। महूना जाट गांव की खदानों में जलभराव हो गया है, जिससे और समस्या बढ़ गई है।
नगर की कई सड़कों पर निर्माण कार्य के चलते मिट्टी फैली हुई थी, जो बारिश में कीचड़ बन गई है। पॉलिटेक्निक रोड, गुरुकुल रोड और टीहर-रुसल्ला रोड पर स्कूली बच्चों और वाहन चालकों के फिसलने से चोटें आई हैं। मरीजों को अस्पताल पहुंचने में भी परेशानी हो रही है।