{"vars":{"id": "115716:4925"}}

चीफ पर्सनल ऑफिसर ने स्टेशन पर की अचानक जांच, कर्मचारियों से सुनी समस्याएं

 

Burhanpur News: बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर चीफ पर्सनल ऑफिसर हफीज मोहम्मद अचानक पहुंचे और स्टेशन की स्थिति का निरीक्षण किया। बिना पूर्व सूचना के वे सीधे कार्यालय अधीक्षक के पास गए और दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। कामकाज ठीक पाए जाने पर कर्मचारियों की तारीफ की।

उन्होंने स्टेशन पर सुरक्षा उपकरणों और रिकॉर्ड की स्थिति भी देखी और अफसरों से चर्चा की। स्टेशन प्रबंधक विनय मेहता, उप स्टेशन प्रबंधक सुशील कुमार सिंह और अन्य कर्मचारियों से उनसे समस्याएं पूछी गईं। पाइंटमैन सियाराम ने 12-12 घंटे ड्यूटी की कठिनाइयों और समय 8 घंटे करने की मांग बताई। अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक पर आवागमन अधिक होने के कारण समय कम मिलता है और कई बार भोजन भी नहीं हो पाता।

इसके अलावा, चीफ पर्सनल ऑफिसर वेलफेयर निरीक्षक की पत्नी को अस्पताल देखने भी गए, जो सड़क हादसे में घायल हुई थीं। स्टेशन के बाहर अव्यवस्थित पार्किंग और रास्ते में ऑटो खड़े होने से वाहन निकालने में समस्या देखी। पार्किंग स्टैंड पर बेतरतीब वाहन खड़े होने पर उन्होंने नाराजगी जताई।

मुख्य कार्मिक अधिकारी भुसावल दिलीप खरात और वेलफेयर निरीक्षक अजय निभोरकर भी निरीक्षण में मौजूद रहे।