{"vars":{"id": "115716:4925"}}

इंदौर में इस दिन से शुरू होगी मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा, सीएम ने की परिवहन विभाग की समीक्षा,सड़क सुरक्षा को लेकर दिए सख्त निर्देश

 

मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव ने मंत्रालय में परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सीएम ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यात्रियों की सुविधा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने बैठक में 'मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा' जल्दी शुरू करने को कहा।  यह सेवा इंदौर से शुरू करवाई जाएगी।

मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा से यात्रियों को किफायती किराये पर बेहतर और सुरक्षित सुविधाएं मिलेंगी। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के उपयोग और आवश्यक अधोसंरचना के विकास पर विशेष जोर देने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन सेवा के लिए बनाए गए नियमों का कड़ाई से पालन हो और संचालन में पूरी पारदर्शिता रहे।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निर्देश दिए की बसों के फ्रंट ग्लास पर शहरों और गांव के नाम अनिवार्य रूप से प्रदर्शित हो।  इसी प्रकार बस स्टॉप पर भी गांव और नगरों के नाम लिखवाए जाएं ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।

और कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए वाहनों की गति सीमा पर शक्ति से नियंत्रण किया जाए, वाहन चालकों के दस्तावेजों की वैधता की नियमित रूप से जांच सुनिश्चित हो । मुख्यमंत्री ने अधिकारियों कर्मचारियों के प्रशिक्षण और आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता पर भी जिक्र किया ।

परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने जानकारी दी के विभाग के आधुनिकीकरण की दिशा में लगातार कार्य हो रहा है।  नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है।