{"vars":{"id": "115716:4925"}}

स्कूल बसों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जारी किया ये नया आदेश, इन डॉक्यूमेंट के अभाव में तुरंत होगी जेल 

स्कूल बसों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जारी किया ये नया आदेश, इन डॉक्यूमेंट के अभाव में तुरंत होगी जेल 
 

 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रोशनपुरा इलाके में सोमवार को एक स्कूल बस हादसा हो गया। इस हादसे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव बेहद सख्त नजर आ रहे हैं। सड़क पर कोहराम मचाने वाला स्कूल बस अनफिट और दस्तावेजी तौर पर कमजोर था। अब मोहन सरकार ने अभियान चला कर सभी स्कूल बसों के कागजात जांच की प्रक्रिया तेज करती है। मुख्यमंत्री ने साफ आदेश दिया है कि' नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसको लेकर किसी भी तरह का रिस्क नहीं लिया जाए'। आज 13 मई से पूरे राज्य में विशेष चेकिंग अभियान शुरू हो गया है।


 राज्य में चल रहा है विशेष चेक इन अभियान 

 यह चेकिंग अभियान परिवहन विभाग के साथ मिलकर सरकार संयुक्त रूप से चला रही है। सरकार ने साफ शब्दों में कह दिया है कि जिन वाहन मालिक को और चालकों के पास आवश्यक कागजात और फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पड़ी तो उन्हें तुरंत जेल भेज दिया जाएगा।

 सोमवार को भोपाल में स्कूल बस ने मचाई थी तबाही

 सोमवार को राजधानी भोपाल के बाढ़ गंगा चौराहे पर एक निजी स्कूल बस के ब्रेक फेल होने के बाद बड़ा हादसा हो गया।इस दौरान स्कूल बस में कई चार पहिया गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस दौरान पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं 22 साल के डॉक्टर आयशा खान की मौके पर ही मौत हो गई।


 लापरवाही भारत ने वालों पर सरकार लेगी कड़ा एक्शन 


 हादसा करने वाली स्कूल बस का जांच किया गया तो पता चला कि उसकी फिटनेस सर्टिफिकेट बीमा और रजिस्ट्रेशन खत्म हो चुका है। इसके बाद सरकार हरकत में आई और अब जिस भी स्कूल बस का कागजात ठीक नहीं होगा उस बस के मालिक पर और चालक पर तुरंत एफआईआर दर्ज किया जाएगा।