{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Guna News:  आपात स्थितियों में हवाई पट्टी पर लैंडिंग की व्यवस्था जांची गैस प्लांट में की सुरक्षा उपकरणों की टेस्टिंग

हवाई पट्टी स्टाफ द्वारा जानकारी दी गई कि चारों ओर समुचित फेंसिंग की गई है, जिसकी नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाती है ताकि किसी भी प्रकार की अनधिकृत गतिविधियों को रोका जा सके। कलेक्टर ने एसडीएम को को निर्देशित किया कि हवाई पट्टी के चारों ओर स्थित वन क्षेत्र एवं अन्य भू-भाग की मैपिंग कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि हवाई पट्टी की तैयारी भविष्य की संभावित आपात स्थितियों एवं विशेष आगंतुकों के आगमन को ध्यान में रखते हुए की जाए।
 

Guna News: कलेक्टर किशोर कन्याल और एसपी अंकित सोनी ने गैस प्लांट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया और यहां की आपातकालीन व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर-एसपी ने सिंगवासा के पास अशोक नगर रोड पर स्थित इंडियन ऑयल गैस प्लांट का संयुक्त निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्लांट की सुरक्षा व्यवस्थाओं, आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली एवं अलर्ट सिस्टम का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनसुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य होगी। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गैस प्लांट की कार्य प्रणाली को स्पष्ट और पारदर्शी बनाया जाए, ताकि आपात स्थिति में समुचित समन्वय हो सके।

साथ ही, कार्यप्रणाली और प्लांट की व्यवस्थाओं को लेकर एक समेकित वन पेज नोट तैयार करने के निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही गैस प्लांट के महत्वपूर्ण संपर्क नंबर सीधे जिला प्रशासन के पास उपलब्ध रहें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लांट परिसर में लगे सायरन सिस्टम की टेस्टिंग भी करवाई। वर्तमान में सायरन की आवाज की पहुंच लगभग 1 किलोमीटर तक सीमित है।

उन्होंने कहा इस सायरन रेंज को और अधिक बढ़ाया जाए और आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सायरन भी लगाए जाएं, ताकि आसपास के समस्त क्षेत्रवासियों को समय पर अलर्ट मिल सके। हवाईपट्टी की चारों ओर की मैपिंग करने के निर्देश हवाई पट्टी पर निरीक्षण के दौरान सायरनों, सुरक्षा उपकरणों एवं समग्र निगरानी व्यवस्था की परख की गई।

हवाई पट्टी स्टाफ द्वारा जानकारी दी गई कि चारों ओर समुचित फेंसिंग की गई है, जिसकी नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाती है ताकि किसी भी प्रकार की अनधिकृत गतिविधियों को रोका जा सके। कलेक्टर ने एसडीएम को को निर्देशित किया कि हवाई पट्टी के चारों ओर स्थित वन क्षेत्र एवं अन्य भू-भाग की मैपिंग कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि हवाई पट्टी की तैयारी भविष्य की संभावित आपात स्थितियों एवं विशेष आगंतुकों के आगमन को ध्यान में रखते हुए की जाए।
 

ट्रेनों की ली जानकारी

कलेक्टर और एसपी ने संयुक्त रूप से शहर की प्रमुख सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेल्वे स्टेशन, जयस्तंभ चौराहा, जज्जी बस स्टैंड और दशहरा मैदान का दौरा कर व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनों की जानकारी लेने के साथ स्टेशन परिसर में लगे सायरनों की कोडिंग और उनके कार्यप्रणाली की जानकारी ली।

इसके पश्चात जयस्तंभ चौराहे का निरीक्षण कर वहां स्थापित सायरन और सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की जांच की गई। अधिकारियों ने संभावित स्थानों की भी पहचान की, जहां अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे और सायरन लगाए जा सकते हैं, जिससे निगरानी व्यवस्था और मजबूत हो सके। निरीक्षण के अंत में अधिकारीगण दशहरा मैदान पहुंचे, जहां फायर विंग की स्थिति का जायजा लिया गया।