{"vars":{"id": "115716:4925"}}

पॉलीथिन रखने पर 25 व्यापारियों के कटे चालान, जुर्माना वसूला गया

 

Burhanpur News: बोरी बुजुर्ग गांव में शनिवार को साप्ताहिक हाट बाजार के दौरान प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत कार्रवाई की गई। ग्राम पंचायत ने दुकानों पर पॉलीथिन मिलने पर 25 व्यापारियों पर चालान काटे और कुल 5150 रुपए का जुर्माना वसूला।

एक हफ्ते पहले ही पंचायत ने रैली निकालकर प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की थी और कपड़े की थैली लाने वालों का स्वागत भी किया गया था। इसके बावजूद पॉलीथिन मिलने पर कार्रवाई की गई।

पंचायत ने बाजार में वाहन पार्किंग की व्यवस्था अलग से करने का निर्णय भी लिया है ताकि अव्यवस्था न हो।

इस अभियान में सरपंच प्रतिनिधि किशन सोलंकी, उप सरपंच प्रतिनिधि मुकेश खरते, सचिव हितेश मंडलोई और अन्य पंचायत सदस्य शामिल रहे।