{"vars":{"id": "115716:4925"}}

सीमेंट-कांक्रीट रोड की हालत खराब, पैचवर्क और सतत निगरानी की जरूरत

 

Burhanpur News: सीवल से डाभियाखेड़ा-नावरा तक 2022-23 में बनी सीमेंट-कांक्रीट रोड अब खराब होने लगी है। करोड़ों रुपए की लागत से बनी इस रोड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा फिलहाल डामर का पैचवर्क कराया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण की गुणवत्ता ठीक नहीं होने के कारण यह कम समय में खराब हो गई। पैचवर्क के बावजूद भी समस्या पूरी तरह नहीं हल हो रही है।

वहीं सांईखेड़ा से पलासुर, सातपायरी होते हुए नेपानगर जाने वाले मार्ग की स्थिति और भी खराब है। यह रोड करीब 4 साल पहले बनी थी, लेकिन आज तक कोई पैचवर्क नहीं हुआ। जगह-जगह बड़े गड्ढे और उखड़ी साइड पटरी के कारण किसानों, ग्रामीणों और वाहन चालकों को रोजमर्रा की आवाजाही में परेशानी हो रही है। इस साल की बारिश ने सड़क की स्थिति और खराब कर दी है।

क्षेत्र में कृषि उपज उपमंडी न होने के कारण किसान खंडवा या बुरहानपुर की मंडी तक उपज ले जाते हैं। खराब रोड के कारण उन्हें अधिक समय, अतिरिक्त शुल्क और वाहन क्षति का सामना करना पड़ता है। कई बार वाहन चालक खेत तक गाड़ी ले जाने से मना कर देते हैं, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि रोड निर्माण के समय गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाए और पूरी प्रक्रिया की लगातार निगरानी की जाए। इससे भविष्य में सड़क जल्दी खराब नहीं होगी और दुर्घटनाओं का खतरा भी कम होगा।

सीवल से डाभियाखेड़ा-नावरा रोड के पैचवर्क के बावजूद, ग्रामीणों की आवाजाही आसान नहीं हुई है। अब समय है कि उपयुक्त कदम उठाकर दोनों मार्गों की मरम्मत कर उन्हें टिकाऊ बनाया जाए, ताकि किसानों और आम लोगों को सुरक्षित और सुगम आवागमन मिल सके।