मातापुर गांव में सीसी रोड बदहाल, ग्रामीण सड़क सुधार की मांग में लगे
Burhanpur News: मातापुर से लोखंडिया मेन रोड तक जाने वाला एक किलोमीटर लंबा सीसी रोड पूरी तरह से खराब हो गया है। जगह-जगह गड्ढे और कीचड़ होने के कारण पैदल चलना और वाहन चलाना दोनों मुश्किल हो गया है। बारिश में गड्डों में पानी भरने से मच्छर भी पनप रहे हैं और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
यह मार्ग गांव के बीच से होकर खेतों तक जाता है और रोजाना सैकड़ों ग्रामीण, किसान, बाइक, ट्रैक्टर और बैलगाड़ी इसी रास्ते से गुजरते हैं। 12 साल पहले बनाए गए इस रोड की समय-समय पर मरम्मत न होने से हालात और खराब हो गए हैं। दो दिन पहले भी बाइक से एक महिला और पुरुष फिसलकर गिर गए और उनके पैर चोटिल हुए।
ग्रामीणों ने बताया कि नल-जल योजना के दौरान भी रोड खोदा गया था, लेकिन मरम्मत सही ढंग से नहीं हुई। हर साल बारिश में यही स्थिति बनती है। इस रोड से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक मरीज और गर्भवती महिलाएं भी ले जाए जाते हैं। स्कूल के बच्चे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और पंचायत भवन, अन्य शासकीय कार्यालयों में जाने वाले लोग भी इसी मार्ग का इस्तेमाल करते हैं।
गांव के लोग कई वर्षों से नई सीसी रोड बनाने की मांग कर रहे हैं। चुनाव के समय भी जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई, लेकिन अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने फिर से सड़क निर्माण की मांग की है, ताकि हादसों और बीमारियों का खतरा कम हो और आवागमन सुगम हो सके।