MP के इस जिले में बनी सीसी रोड, लोगों को मिली धूल और कीचड़ से राहत
MP News: बड़नगर रोड पर सड़क निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। बड़ी चौपाटी से लेकर उज्जैन रोड स्थित पोल्ट्री फार्म तक दो किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है। पहले एक किलोमीटर हिस्सा डामर से टू-लेन बनाया गया था। अब शहरी इलाके की एक किलोमीटर लंबी सड़क को सीमेंट-कंक्रीट से बनाया जा रहा है।
इसमें एक साइड की सात मीटर चौड़ी सड़क बनकर तैयार हो चुकी है और वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। इससे लोगों को लंबे समय से हो रही धूल और कीचड़ की परेशानी से राहत मिली है। अब दूसरी साइड की खुदाई शुरू कर दी गई है, जहां सात मीटर चौड़ी सड़क और दो मीटर चौड़ा डिवाइडर बनेगा। दो स्थानों पर बिजली के पोल होने की वजह से थोड़ा हिस्सा अभी अधूरा है।
इंजीनियरों के अनुसार दोनों तरफ सात-सात मीटर की सड़क बनेगी और बीच में डिवाइडर भी होगा। यह सड़क करीब दो साल से खराब हालत में थी। जगह-जगह गड्ढे थे और हर समय धूल उड़ती थी, जिससे वाहन चालकों और रहवासियों को बहुत परेशानी हो रही थी।बड़नगर रोड को अब लेबड़-नयागांव फोरलेन और रतलाम रोड से जोड़ा जा रहा है। इससे बड़ी चौपाटी तक का सफर आसान होगा और क्षेत्र की सुंदरता भी बढ़ेगी। सड़क बनने के बाद लोगों को बेहतर सफर और स्वच्छ वातावरण मिलेगा।