बस स्टैंड पर सीसी रोड और नया प्रतीक्षालय बनेगा
Mandsaur News: भावगढ़ के मुख्य बस स्टैंड पर सोमवार से सीसी रोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह काम दो महीने पहले शुरू होना था, लेकिन गर्मी में पानी की कमी के कारण ठेकेदार ने इसे टाल दिया था। अब पंचायत ने इसे शुरू करवाया है। सरपंच प्रतिनिधि महेश भटेवरा ने बताया कि सीसी रोड के साथ नए यात्री प्रतीक्षालय और बाथरूम बनाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को सुविधा होगी।
प्रतीक्षालय के पास एक बड़ी स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएगी। हालांकि, निर्माण कार्य के कारण कुछ दिनों तक बस स्टैंड पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। नांदवेल से आने वाली बस को प्रवीण जैन के घर के पास खड़ा किया जाएगा, जबकि मंदसौर से आने वाली बसों को विवेकानंद स्कूल के पास खड़ा किया जाएगा। फिलहाल एक पट्टी पर सीसी रोड का काम चल रहा है और पालसोड़ा की ओर से आने वाले वाहन भटेवरा मेडिकल के सामने से जा सकते हैं।