{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Tikamgarh News:टीकमगढ़ जिले में कार से टक्कर मारने पर मामला दर्ज

 

Tikamgarh News:मजना-बनियानी उर नदी पुल के पास बाइक और चार पहिया वाहन की टक्कर में महिला और उसका भांजा घायल हो गया। घटना को लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार गेंदाबाई पति गोविंद दास लोधी अपने भांजे इंद्रपाल सिंह लोधी के साथ बाइक से जा रही थीं।

जैसे ही दोनों उर नदी के पुल के पास पहुंचे तो सामने से आ रही कार क्रमांक एमपी 36 जेडई 8789 ने तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में गेंदाबाई और इंद्रपाल को गंभीर चोटें आ गईं। दोनों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने गेंदाबाई को सागर मेडिकल कॉलेज रेफर किया। पुलिस ने मेमो जांच के बाद पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।