गर्मी में भी नहीं थमी देखभाल, स्कूल परिसर में पेड़-पौधों की छांव फैली
Chhatarpur News: जहां लोग सिर्फ पौधारोपण कर छोड़ देते हैं, वहीं लवकुशनगर के कुछ स्कूल कर्मचारियों और शिक्षकों ने मिसाल कायम की है। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कर्मचारी रामनरेश तिवारी ने बीते दो साल में लगाए गए 30 पौधों की रोज़ाना देखभाल कर उन्हें पेड़ों में बदल दिया है।
उन्होंने गर्मी की छुट्टियों में भी स्कूल आकर पौधों को पानी और खाद दी, उनकी गुड़ाई की और समय-समय पर निगरानी रखी। अब ये पेड़ स्कूल के वातावरण को हराभरा बना रहे हैं। इसी तरह हड़आ माध्यमिक स्कूल में शिक्षक विनोद प्रजापति ने पहल करते हुए स्कूल परिसर की पथरीली जमीन को समतल कराया।
इस काम में उन्होंने अपनी निजी राशि खर्च की और मशीन से ज़मीन का समतलीकरण कराया। उसके बाद हर वर्ष बारिश में पौधारोपण कर वे लगातार पौधों की देखरेख करते रहे। आज वहां लगभग 300 पौधे लहलहा रहे हैं, जिनमें से कई अब फलदार पेड़ बन चुके हैं। आम, कटहल, अमरूद और पपीते के पेड़ों के फल अब स्कूल के बच्चे उपयोग कर रहे हैं।
इसके अलावा बगीचे में फूलों और सब्जियों के पौधे जैसे गेंदा, गुलाब, टमाटर, बैगन और मिर्च भी लगाए गए हैं। गर्मियों में जब छात्र स्कूल नहीं आते, तब भी शिक्षक खुद जाकर इन पौधों की देखभाल करते हैं। इस बरसात में भी नए पौधे लगाने की योजना है, जिनकी नियमित देखरेख की जाएगी।