{"vars":{"id": "115716:4925"}}

टीकमगढ़ में कैंसर मरीजों को मिल रहा निशुल्क इलाज, सीमावर्ती जिलों से भी आ रहे मरीज

 

Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिला अस्पताल में कैंसर मरीजों को निःशुल्क कीमोथेरेपी और परामर्श की सुविधा दी जा रही है। खास बात यह है कि मरीज अस्पताल आएं या डॉक्टर के घर पर मिलें, दोनों ही स्थिति में कोई शुल्क नहीं लिया जाता। इस सेवा भावना के चलते पन्ना, छतरपुर और उत्तर प्रदेश के ललितपुर जैसे सीमावर्ती जिलों से भी मरीज टीकमगढ़ में इलाज कराने आ रहे हैं।

जिले में वर्ष 2014 से कीमोथेरेपी की सुविधा शुरू हुई थी, जिसके नोडल डॉक्टर डीएस भदौरिया हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 100 से अधिक मरीजों को कीमो दिया जा चुका है। कई मरीज बाहर के शहरों जैसे भोपाल, ग्वालियर या इंदौर में कीमो लेने के बाद साइड इफेक्ट की समस्या लेकर यहां आते हैं। यहां कीमो के साथ साइड इफेक्ट का भी इलाज किया जाता है। इलाज आईवी या दवाओं के जरिए होता है।

डॉ. भदौरिया का कहना है कि अगर कैंसर की जांच समय पर हो जाए तो इलाज का असर बेहतर होता है। पुरुषों में मुंह और फेफड़ों का कैंसर ज्यादा मिल रहा है, जबकि महिलाओं में ब्रेस्ट और गर्भाशय का कैंसर अधिक पाया जा रहा है।

ललितपुर निवासी हामिद खान ने बताया कि इलाज में जमा पूंजी और कर्ज सब खत्म हो गया,  लेकिन टीकमगढ़ में मुफ्त इलाज मिलने की जानकारी मिलने पर यहां आना शुरू किया। एक तीन साल के बच्चे को पन्ना और छतरपुर में कीमो नहीं मिला, लेकिन टीकमगढ़ में उसका इलाज हो सका।