{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जिले के 181 निजी स्कूलों की मान्यता खत्म, तत्काल बंद करने के निर्देश

 

Chhatarpur News: जिले के 181 निजी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों की मान्यता शिक्षा विभाग ने खत्म कर दी है। इन स्कूलों ने तय समय में न तो मान्यता के लिए आवेदन किया और न ही नवीनीकरण कराया।

विभाग ने 28 जुलाई को पत्र जारी कर बताया कि ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 23 जनवरी 2025 थी, लेकिन समय सीमा में आवेदन न होने के कारण इन स्कूलों की मान्यता जारी नहीं हो सकी।

अब इन स्कूलों को तुरंत बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। विकासखंड स्रोत समन्वयकों को आदेश दिया गया है कि अगर उनके क्षेत्र में कोई स्कूल बिना मान्यता के चलता मिला तो कार्रवाई प्रस्तावित करें।

साथ ही बंद स्कूलों के छात्रों की टीसी जारी करवा कर उन्हें नजदीकी स्कूलों में प्रवेश दिलाया जाए। लवकुशनगर विकासखंड में जांच के बाद सभी ऐसे स्कूलों से बच्चों की टीसी जारी की गई और उन्हें शासकीय या इच्छानुसार अन्य निजी स्कूलों में दाखिला दिलाया गया।

बीएसी और सीएसी को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्कूलों का निरीक्षण करें। अगर कोई स्कूल अभी भी चल रहा है तो उसके खिलाफ वरिष्ठ कार्यालय को कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा जाएगा।