{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Cable Car Project : इंदौर को 737 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट देगी केंद्र सरकार, सुपरफास्ट सफर के लिए तैयार हुई डीपीआर 

केबल कार चलाने के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण ने फिजिबिलिटी सर्वे कराया था। इस रिपोर्ट को प्राधिकरण ने नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएम) को भेज दिया था।

 

मध्यप्रदेश के इंदौर को जल्द ही केंद्र सरकार द्वारा 737 करोड़ रुपए के नए प्रोजेक्ट की सौगात देने वाली है। यह प्रोजेक्ट सुपर केबल कार का होगा।  केबल कार प्रोजेक्ट ने एक और मुकाम पार कर लिया है। सर्वे करके रूट सब क्लीयर किए जा चुके है। अब इसका फाइनल प्रस्ताव भी तैयार है। केंद्र से मंजूरी मिलते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।

मेट्रो के बाद यह दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट होगा, जिसकी सौगात शहर को मिलेगी। दरअसल, शहर में दो रूट पर केबल कार चलाने के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण ने फिजिबिलिटी सर्वे कराया था। इस रिपोर्ट को प्राधिकरण ने नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएम) को भेज दिया था। रिपोर्ट में इन रूट पर केबल कार शुरू होने से रोड से ट्रैफिक का बड़ा लोड कम होना बताया गया है।

जिन दो रूट पर इसे प्रस्तावित किया है, उस रूट पर सुबह से शाम तक हैवी ट्रैफिक रहता है। एनएचएलएम की टीम इंदौर आकर प्रस्तावित रूट का दौरा भी कर चुकी है। एनएचएलएम इस प्रोजेक्ट के परीक्षण के बाद बजट जारी करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय को भेजेगा। प्रोजेक्ट को मंत्रालय से हरी झंडी मिली तो मेट्रो के बाद यह दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट होगा, जिससे शहर को बड़ी ग्रोथ मिलेगी।

दोनों रूट की कुल लंबाई 11 किमी

प्राधिकरण के चेयरमैन दीपक सिंह के निर्देशन में प्रोजेक्ट बनाकर एनएचएलएम को भेजा है। सीईओ रामप्रकाश अहिरवार के मुताबिक बोर्ड बैठक से केबल कार प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने के बाद रूट के सर्वे कराए गए थे। दोनों रूट की कुल 11 किमी लंबाई है। 737 करोड़ रुपए इस प्रोजेक्ट में खर्च होंगे।

सड़कों से ट्रैफिक का लोड कम करने के लिए व्यस्त मागों पर यह प्रोजेक्ट बेहद उपयोगी साबित होगा। आईडीए के इंजीनियर भी एनएचएलएम को इस प्रोजेक्ट के बारे में समझाने के लिए दिल्ली जा रहे हैं।

6.24 किमी लंबा होगा पहला रुट

सरकार द्वारा तैयार की गई योजना के तहत इंदौर शहर में दो रुट तैयार किए जाएंगे। इसके तहत पहला रुट चंदन नगर से शिवाजी वाटिका तक होगा और इसकी लंबाई 6.24 किमी होगी। इस प्रोजेक्ट पर 369.32 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।

इस रुट पर प्रतिदिन 11700 यात्री सफर करने का अनुमान लगाया गया है। इस रुट पर पांच स्टेशन बनाए जाएंगे। प्रोजेक्ट प्लान के तहत चंदन नगर, लाबरिया भेरू, यशवंत निवास रोड गुरुद्वारा, सरवटे, शिवाजी वाटिका में स्टेशन का निर्माण होगा। 

4.7 किमी लंबा होगा दूसरा रुट

सरकार की योजना के तहत दूसरे रूट की लंबाई 4.7 किमी होगी। यह रुट स्टेशन से विजय नगर तक बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर 367.68 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। प्लान के तहत इस रुट पर कुल चार स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें रेलवे स्टेशन, मालवा मिल, पाटनीपुरा, विजय नगर शामिल है।