{"vars":{"id": "115716:4925"}}

दो साल से अधूरा बायपास पुल, लोग फेरा लगाकर अस्पताल और दफ्तर पहुंचने को मजबूर

 

Burhanpur News: बुरहानपुर शहर में सुंदरनगर-मोहम्मदपुरा बायपास पर दो साल से अधूरी पुलिया के कारण लोगों को रोजाना बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पांढारोल नाले पर बन रहा पुल अभी तक पूरा नहीं हो सका, जिससे आधे शहर के लोगों को अस्पताल, कलेक्टोरेट, कोर्ट और अन्य दफ्तरों तक पहुंचने के लिए 5 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। जबकि यह दूरी बायपास से महज ढाई किलोमीटर है।

वर्ष 2022 में 3.17 करोड़ रुपए की लागत से बायपास सड़क तो बन गई, लेकिन छोटी पुलिया के कारण आवागमन बाधित था। इसके समाधान के लिए 1.70 करोड़ की लागत से नया पुल स्वीकृत हुआ, लेकिन दो साल बीतने के बावजूद पुल का आधा काम भी नहीं हो पाया। बारिश के मौसम में हालात और बिगड़ जाते हैं क्योंकि कच्चे रास्ते कीचड़ से भर जाते हैं।

यह बायपास शहर के लगभग 50 हजार से अधिक लोगों को सीधे कलेक्टर ऑफिस, जिला अस्पताल, कोर्ट, और अन्य सरकारी दफ्तरों से जोड़ता है। सुंदरनगर, सिलमपुरा, प्रतापपुरा, शाह बाजार जैसे कई इलाकों के लोग इससे लाभान्वित होंगे। अभी लोग इंदौर-इच्छापुर हाइवे और सिंधीबस्ती होकर जाते हैं जहां भारी ट्रैफिक और दुर्घटना का खतरा बना रहता है।राज्य सेतु निगम के इंजीनियर अरुण गंगराड़े के अनुसार, बारिश के चलते नाले में बाढ़ आने से काम बाधित हुआ है, लेकिन नवंबर तक पुल निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।