बाढ़ में क्षतिग्रस्त सड़क, देवगांव-देवरा मार्ग पर 3 महीने से बस सेवा ठप
Chhatarpur News: देवगांव-देवरा मार्ग पर झमटुली के पास बारिश के कारण सड़क बह गई है और बन्ने नदी का पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल के दोनों किनारे खोखले हो गए हैं, जिससे भारी वाहनों के गुजरने में खतरा बना हुआ है। खराब सड़क और पुल की स्थिति के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।
मंगलवार को नुकीली गिट्टी में ट्रक का टायर फटने से बड़ा धमाका हुआ। यात्रियों को अब सड़क पर पैदल चलकर अपने गंतव्य तक जाना पड़ता है। भारी वाहनों का आवागमन ठप हो गया है और क्षतिग्रस्त पुल पर हादसे का लगातार खतरा बना हुआ है। इस मार्ग पर बसों का आवागमन भी पिछले तीन महीनों से बंद है।
झमटुली सरपंच राजू पटेल और देवगांव के सरपंच संदीप शर्मा ने बताया कि सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर डाल दिए गए हैं, जिससे आवागमन और भी मुश्किल हो गया है। बाइक सवार लगातार फिसल रहे हैं और कई लोग चोटिल हो चुके हैं। ऑटापुरवा निवासी मंजीत पाल ने कहा कि तीन महीने से लोग इस मार्ग से सुरक्षित नहीं गुजर पा रहे हैं।
सड़क की स्थिति के कारण बड़े वाहनों को देवगांव से देवरा या पन्ना जटाशंकर तक नहीं निकाला जा सकता। लोग अब सटई या बमीठा मार्ग से जाना मजबूर हैं। खराब सड़क और फिसलन के कारण झमटुली निवासी सुरेश पटेल और रूपराम पाल सहित दो महिलाओं को चोटें आई हैं।
इसके अलावा, इस मार्ग पर जाने वाले लोगों को जटाशंकर या बागेश्वर धाम तक पहुंचने के लिए लगभग 30 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है, जिससे समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहे हैं। हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा सुनीता पटेल ने बताया कि स्कूल आने-जाने में परेशानी होती है, क्योंकि बस और अन्य वाहन बंद हैं और उन्हें पैदल आना पड़ता है। खराब सड़क के कारण साइकिल चलाना भी मुश्किल हो गया है।
स्थानीय लोगों ने शिकायत की है, लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।