{"vars":{"id": "115716:4925"}}

डिवाइडर से टकराई बस, सवारियों में हड़कंप

 

Guna News: म्याना थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बस अनियंत्रित होकर रोड के डिवाइडर से टकरा गई और आधी झुक गई। गनीमत रही कि किसी सवारी को गंभीर चोट नहीं आई, केवल कुछ लोग हल्की चोटों के साथ बच पाए।

जानकारी के अनुसार, राईन स्टार बस ट्रेवल्स की यह बस भोपाल से ग्वालियर जा रही थी। सुबह करीब 5 बजे डुगांसरा के पास बस ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर होकर डिवाइडर से टकराई। माना जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी लग गई थी या गड्डा बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ। डिवाइडर से टकराने के बाद बस आधी झुक गई, लेकिन पूरी तरह पलटी नहीं, जिससे गंभीर चोटों से बचा जा सका।

हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी सवारियों को सुरक्षित निकाल लिया। इसके बाद दूसरी बस का प्रबंध किया गया और सवारियों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।