{"vars":{"id": "115716:4925"}}

पुराने पुल की टूटी रेलिंग ठीक की गई, लोगों को मिली राहत

 

Burhanpur News: निंबोला बस स्टैंड के पास दूधमली नदी पर बना करीब 100 साल पुराना पुल अब भी हजारों लोगों की आवाजाही का जरिया है। यह पुल अंग्रेजों के जमाने में बना था और काफी संकरा है। करीब एक साल पहले यहां एक डीजल का खाली टैंकर पलट गया था, जिससे पुल की रेलिंग टूट गई थी। तब से मरम्मत नहीं होने के कारण लोगों को हमेशा हादसे का डर बना रहता था।

इस पुल से हर दिन लगभग 15 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। संकरा होने के कारण यहां अक्सर जाम की स्थिति बनती है, जिससे वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को दिक्कत होती है। जब यह मुद्दा हाल ही में खबरों में सामने आया तो हाईवे कंपनी ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को पुल की क्षतिग्रस्त रेलिंग की मरम्मत करवाई। करीब 40 फीट रेलिंग को ठीक कर रंग-रोगन भी किया गया।

ग्रामीणों ने राहत मिलने पर संतोष जताया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि पुल बहुत पुराना और संकरा है, जिससे भारी वाहन दोनों ओर से एक साथ नहीं निकल पाते। लोगों ने मांग की है कि पुल का जल्द से जल्द चौड़ीकरण कराया जाए ताकि हादसों और जाम की समस्या से छुटकारा मिल सके।