{"vars":{"id": "115716:4925"}}

नेपानगर में फूटी पहाड़ी मार्ग डेढ़ महीने से बंद, दुरुस्ती की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं

 

Burhanpur News: नेपानगर में शिवाजी चौराहे से नेपा मिल गेट तक जाने वाले फूटी पहाड़ी मार्ग की हालत काफी खराब है। यह मार्ग ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया था, लेकिन अभी तक इसका कायाकल्प नहीं हुआ है। मई 2025 में इस ब्लैक स्पॉट के लिए 87 लाख रुपए की तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है, फिर भी डेढ़ महीने से यह मार्ग बंद पड़ा है और काम शुरू नहीं किया गया है।

मार्ग के बीच में फूटी पहाड़ी होने के कारण रास्ता संकरा और जोखिमभरा है। बारिश में पत्थर गिरने और बड़े वाहन फंसने की घटनाएं आम हो जाती हैं। इसके कारण आमजन और वाहन चालक परेशान हैं। केवल बाइक, ऑटो और पैदल लोग ही इस मार्ग से सुरक्षित होकर गुजर पाते हैं। बड़े वाहन यहां से नहीं निकल पाते और उन्हें लंबा रूट अपनाना पड़ता है।

नगर पालिका ने सुरक्षा की दृष्टि से यह मार्ग बंद किया, लेकिन अब तक दुरुस्ती का काम चालू नहीं किया गया। लोगों का कहना है कि सालों से खराब सड़क से आवागमन में समस्या बनी हुई है और अब डेढ़ महीने से बंद रहने के कारण उनकी परेशानी और बढ़ गई है।

राज्य सरकार ने प्रदेशभर के नगरीय निकायों से ब्लैक स्पॉट की जानकारी मांगी थी। नेपानगर नगर पालिका ने शिवाजी चौराहे से नेपा मिल गेट वाले मार्ग को एकमात्र ब्लैक स्पॉट के रूप में चयनित कर प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा। तकनीकी स्वीकृति मिल जाने के बावजूद अब तक फाइनेंशियल स्वीकृति का इंतजार है।

नगर पालिका के इंजीनियर ने बताया कि फाइनेंशियल स्वीकृति मिलने के बाद ही दुरुस्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आमजन और स्थानीय लोग चाहते हैं कि नगर पालिका इस ब्लैक स्पॉट को प्राथमिकता में लेकर काम जल्दी शुरू करे ताकि सड़क से आवाजाही सुरक्षित और आसान हो सके।

इस ब्लैक स्पॉट की स्थिति यह दिखाती है कि सुरक्षा के लिए चिन्हित मार्गों की मरम्मत में देरी आमजन के लिए खतरा और असुविधा पैदा कर रही है।