{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जिले के बड़ागांव धसान में टूटी नालियों से राहगीरों को खतरा, हादसों का बढ़ा डर

 

Chhatarpur News: बड़ागांव धसान नगर में लंबे समय से टूटी हुई नालियां स्थानीय लोगों के लिए परेशानी और खतरे का कारण बनी हुई हैं। नगर के बस स्टैंड से धनुषधारी मंदिर की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर इन नालियों की स्थिति बेहद खराब है। हर दिन सैकड़ों वाहन और पैदल यात्री इस रास्ते से गुजरते हैं, लेकिन नगर परिषद की लापरवाही के चलते मरम्मत कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया।

हादसों का डर हर समय बना रहता है

क्षतिग्रस्त नालियों के कारण अक्सर वाहन चालक अचानक फंस जाते हैं। कई बार बाइक सवार गिरकर चोटिल भी हुए हैं। पैदल चलने वालों के लिए भी स्थिति सुरक्षित नहीं है। लोगों का कहना है कि रात के समय यह खतरा और बढ़ जाता है, क्योंकि अंधेरे में नालियों का अंदाजा नहीं लग पाता और कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है।

बार-बार की शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर परिषद को कई बार शिकायत दी गई, लेकिन न तो कोई स्थायी समाधान निकाला गया और न ही जिम्मेदार अधिकारी मौके पर ध्यान दे रहे हैं। यहां तक कि प्रतिनिधि और अधिकारी रोजाना इसी मार्ग से गुजरते हैं, फिर भी स्थिति जस की तस है। लोगों का आरोप है कि नगर में विकास कार्यों का दावा तो किया जाता है, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है।

घटिया मरम्मत का नतीजा

जानकारी के अनुसार कुछ साल पहले इन नालियों पर लोहे का जाल डाला गया था, लेकिन वह जल्दी ही टूट गया। बाद में सीमेंट और पत्थरों से मरम्मत कराई गई, पर वह भी टिक नहीं सकी और जल्द ही ध्वस्त हो गई। अब हालत यह है कि नालियां पूरी तरह खुल चुकी हैं और हर दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

नागरिकों की मांग

लोगों ने साफ कहा है कि अब और देरी करना खतरनाक होगा। टूटी नालियों की तुरंत मरम्मत कराई जाए, ताकि हादसों को रोका जा सके और राहगीरों को राहत मिले। उनका कहना है कि सिर्फ आश्वासन देने से समस्या खत्म नहीं होगी, जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर जाकर वास्तविक स्थिति देखनी चाहिए।

नगर परिषद का दावा

नगर परिषद की ओर से कहा गया है कि जहां-जहां नालियों की समस्या सामने आई है, वहां कर्मचारियों को भेजकर जांच की जा रही है। जल्द ही क्षतिग्रस्त नालियों की मरम्मत कराई जाएगी, ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी न हो।