सादपुर नाले की टूटी पुलिया बनी जानलेवा खतरा
Sep 15, 2025, 19:25 IST
Damoh News: बटियागढ़ से रजपुरा-मड़ियादो तक जुड़ी मुख्य ग्रामीण सड़क पर सादपुर नाले की पुलिया पिछले एक साल से टूटकर खतरनाक स्थिति में है। पुलिया का एक हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है, जिससे इस मार्ग से गुजरना लोगों के लिए जोखिम भरा हो गया है।
रात में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है क्योंकि टूटे हिस्से पर कोई चेतावनी संकेत नहीं लगाए गए हैं। कई वाहन चालक इसे समय पर नहीं देख पाते और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। पिछले वर्ष मार्ग की मरम्मत तो की गई थी, लेकिन पुलिया की मरम्मत नजरअंदाज रही।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार चोट लग चुकी है, फिर भी प्रशासन से मदद नहीं मिली। इस टूटे पुलिया के कारण रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है और स्थानीय लोग इसकी जल्द मरम्मत की मांग कर रहे हैं।