{"vars":{"id": "115716:4925"}}

ज्वेलर्स की दुकान से बच्चा ले उड़ा सोने का डिब्बा, CCTV में कैद हुई वारदात

 

Chhatarpur News: बड़ामलहरा के अस्पताल तिराहे के पास स्थित हरिओम ज्वेलर्स की दुकान में बुधवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे चोरी की वारदात हुई। दुकान में ग्राहक मौजूद थे और संचालक राकेश कुमार सोनी उन्हें आभूषण दिखा रहे थे। उसी दौरान करीब 9-10 साल का एक बच्चा अंदर आया और मौका देखकर काउंटर पर रखा सोने से भरा डिब्बा लेकर भाग गया।

डिब्बे में लगभग 3 तोला सोने की कीलें और अन्य आभूषण रखे थे। पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें साफ दिखा कि बच्चे के बाहर आते ही दो युवक उसे बाइक पर बैठाकर फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। थाना प्रभारी श्रद्धा शुक्ला ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। डिब्बे में कुल कितने कीमती आभूषण थे, इसका आकलन अभी नहीं हो पाया है।इसी मामले से जुड़ी एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने जिले के तीन मंदिरों से हुई चोरी की संपत्ति भी बरामद की है।

जब्त सामान में 21 छोटे-बड़े छत्र, 3 मंगलसूत्र, 1 नथ, 10 झूमर, 2 प्रतिमा नयन, 1 टीका, 1 बड़ा झूमर, लोहे का कटर, एक देशी कट्टा, 2 कारतूस, चाकू और एक बाइक शामिल है। पुलिस इस पूरे गिरोह के नेटवर्क को खंगाल रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।