{"vars":{"id": "115716:4925"}}

टीकमगढ़ जिले के महेंद्र सागर तालाब में पहली बार बोटिंग और जेट स्की शुरू, 400 तक किराया तय

 

Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले के महेंद्र सागर तालाब में पहली बार एडवेंचर बोटिंग और जेट स्की की शुरुआत की गई है। अब लोगों को बोटिंग के लिए किसी बड़े शहर में जाने की जरूरत नहीं, बल्कि वे अपने ही शहर में तालाब की लहरों पर सैर कर सकेंगे। शनिवार को इसका शुभारंभ किया गया, जिसमें अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने सबसे पहले बोट राइड का आनंद लिया। जेट स्की की पहली राइड के दौरान तालाब किनारे मौजूद लोग तालियों से उत्साहित नजर आए।

इससे पहले तालाब में पारंपरिक चप्पू और पैडल वाली बोट्स चलाई गई थीं, लेकिन अब आधुनिक एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स के माध्यम से मनोरंजन की नई सौगात मिली है। तालाब के किनारे बोट क्लब घाट पर विशेष प्लेटफार्म तैयार किया गया है। पानी में 50 फीट तक फ्लोटिंग ब्रिक्स डाले गए हैं और रेलिंग के साथ सुरक्षित एंट्री-एग्जिट का सिस्टम बनाया गया है। रात के समय प्लेटफार्म पर की गई लाइटिंग इसे और भी आकर्षक बना रही है।

बोटिंग के लिए किराया भी तय कर दिया गया है। स्लो बोट राइड ₹80, स्पीड बोट ₹180, जेट स्की ₹400 प्रति व्यक्ति और अगर सेल्फ ड्राइव करनी हो तो ₹600 तक देना होगा। इसके अलावा बनाना राइड ₹400 और सोफा राइड ₹500 प्रति व्यक्ति रहेगी।इस मनोरंजन सुविधा का शुभारंभ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने किया। कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद थे। नगर पालिका द्वारा झांसी से बोट मंगवाई गई हैं। यह पहल न केवल लोगों के मनोरंजन को बढ़ावा देगी बल्कि स्थानीय पर्यटन को भी नया आयाम देगी।