बीना नगर पालिका की आय कम, कर्मचारियों के वेतन और कचरा कलेक्शन में समस्या
Bina News: बीना नगर पालिका में कचरा कलेक्शन बंद होने के कारण मंगलवार को अध्यक्ष और परिषद ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। इसके बाद एसडीएम ने सीएमओ और नगर पालिका अध्यक्ष के साथ बैठक की। बैठक में पता चला कि रैमकी और एवी इंफ्रा को समय पर भुगतान न होने के कारण कचरा कलेक्शन नहीं हो रहा है। इसका मुख्य कारण नपा की कम आय और ज्यादा खर्च है।
बैठक में यह भी सामने आया कि शासन से नगर पालिका को केवल 65 लाख रुपए चुंगी क्षति पूर्ति राशि के रूप में मिलते हैं, जबकि कर्मचारियों का मासिक वेतन 90 लाख रुपए है। इसके अलावा नगर पालिका के खाते में सिर्फ 2 लाख रुपए बचे हैं और शहरवासियों से 8.59 करोड़ रुपए कर बकाया है। एसडीएम ने कर वसूली में तेजी लाने और बिना अनुमति बने बिल्डिंगों पर जुर्माना लगाने पर जोर दिया।
वर्तमान में सफाई शुल्क के नाम पर प्रत्येक मकान से 30 रुपए प्रतिमाह लिया जा रहा है। रिकॉर्ड के अनुसार लगभग 10 हजार मकान हैं, जिससे हर माह केवल 3 लाख रुपए की आय होती है। नियम के अनुसार यह शुल्क कम से कम 150 रुपए प्रतिमाह होना चाहिए। शुल्क बढ़ाने पर नगर पालिका को लगभग 15 लाख रुपए मासिक आय होगी, जिससे कचरा कलेक्शन वाली कंपनी को समय पर भुगतान संभव होगा।
नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि सफाई शुल्क बढ़ाने का निर्णय परिषद को लेना है। अगली बैठक में यह विषय चर्चा के लिए रखा जाएगा और यदि परिषद सहमति देगी तो शुल्क बढ़ाया जाएगा।
इस कदम से नगर पालिका की आय बढ़ाने, कर्मचारियों को समय पर वेतन देने और कचरा कलेक्शन सुचारू रूप से चलाने की कोशिश की जाएगी।