{"vars":{"id": "115716:4925"}}

दो पंखों और तीन बल्ब का बिल 29 हजार, किसान परेशान, अफसर बोले- भरना तो पड़ेगा

 

Chhatarpur News: छतरपुर जिले की चंदला तहसील के कित्पुरा गांव में एक किसान को बिजली कंपनी ने 29,799 रुपए का बिल थमा दिया है। किसान काकू पाल ने बताया कि वह मजदूरी और किसानी करके अपने परिवार का गुजारा करता है। घर में केवल दो पंखे और तीन बल्ब लगे हैं, फिर भी इतना बड़ा बिल जारी किया गया। शिकायत के बाद भी बिजली विभाग कोई समाधान नहीं कर रहा है।

किसान ने पहले बिजली विभाग के कर्मचारियों से शिकायत की, फिर कलेक्टर जनसुनवाई में भी अपनी बात रखी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसान का आरोप है कि बिजली कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने रुपए लेकर बिल सुधारने की बात कही थी। इसी तरह रामेश्वर शुक्ला के बेटे ने भी अधिक बिल की शिकायत जनसुनवाई में की थी, लेकिन अधिकारियों का जवाब था "बिल तो जमा करना पड़ेगा, जहां शिकायत करनी हो करो।"

ग्रामीणों का कहना है कि यह केवल एक किसान की नहीं, बल्कि कई लोगों की समस्या है। लेकिन बिजली कंपनी की लापरवाही और अधिकारियों की बेरुखी के चलते किसी को राहत नहीं मिल पा रही है।