{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP के इस जिले में सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत में बाइक से स्टंट, ₹2300 का जुर्माना

 

MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक युवक ने सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए थीम रोड पर बाइक से स्टंट किया। उसने स्टंट का वीडियो "मौत का खेल..." कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब वीडियो ट्रैफिक पुलिस की नजर में आया, तो युवक की पहचान कर उसे थाने बुलाया गया और ₹2300 का जुर्माना लगाया गया।

ट्रैफिक थाना प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया कि युवक की पहचान अरुण रावत (21) निवासी तानपुर के रूप में हुई है। अरुण बिना हेलमेट और बिना ड्राइविंग लाइसेंस स्टंट कर रहा था। उसने पूछताछ में बताया कि वह सोशल मीडिया पर वायरल होना चाहता था और दूसरों की रील देखकर प्रेरित हुआ।

पुलिस ने उसे कड़ी चेतावनी दी और उसके चाचा ने भी साफ कर दिया कि अब उसे बाइक नहीं दी जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि इस तरह की हरकतें जानलेवा होती हैं, इसलिए नियम तोड़ने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।