{"vars":{"id": "115716:4925"}}

बिजावर की 108 एंबुलेंस डेढ़ माह से खराब, सेवा प्रभावित

 

Chhatarpur News: बिजावर में तैनात 108 एंबुलेंस सेवा पिछले डेढ़ माह से बंद है। वैकल्पिक वाहन भेजे जाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन कॉल करने पर सही समय पर एंबुलेंस नहीं मिल रही। करीब एक माह पहले जटाशंकर में हुए हादसे में बिजावर की एंबुलेंस खराब होने के कारण समय पर मदद नहीं मिल पाई। पुलिस को निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाना पड़ा।

यह एंबुलेंस ग्वालियर में मरीज लेकर गई थी और वहीं खराब हो गई थी। इसके बाद छतरपुर लाई गई, तब से यह सेवा बंद है। डायल 108 के जिला प्रभारी रोहित अरजरिया ने मरम्मत की जानकारी दी है और जल्द सेवा शुरू होने का आश्वासन दिया। वहीं सीएमएचओ आरपी गुप्ता ने समस्या का समाधान कराने का भरोसा दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नजदीकी वाहन भेजने की बजाय दूर की एंबुलेंस भेजी जाती है, जिससे बिल ज्यादा आता है और सेवा प्रभावित होती है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि डायल 108 में कुछ गड़बड़ी हो सकती है, जिसके कारण बिजावर की एंबुलेंस ठीक समय पर नहीं सुधारी जा रही।

बिजावर की 108 एंबुलेंस पिछले डेढ़ साल में चार बार खराब हो चुकी है। इससे इलाके में आपातकालीन सेवा में परेशानी हो रही है।