{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मप्र OBC आरक्षण पर बड़ी अपडेट! आज CM हाउस में होगी सर्वदलीय बैठक, लिया जा सकता है बड़ा फैसला

 

MP News: मध्य प्रदेश सरकार में अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी को 27% आरक्षण के लिए आज गुरुवार को सर्वदा लिए बैठक बुलाई है। अब तो बता दे की सुबह 11:00 बजे से मुख्यमंत्री निवास में बैठक की जाएगी जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे। इस दौरान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कृष्णा गौर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और अन्य मंत्री भी शामिल होने वाले हैं। राजनीतिक दलों के विभाग को भी इसके लिए आमंत्रण भेजा जा चुका है।

 

सामने आई जानकारी के अनुसार कांग्रेस के तरफ से प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार सहित अन्य दलों के प्रतिनिधि भी शामिल होने वाले हैं।

 

 मुख्यमंत्री ने बुधवार को उज्जैन में कहा कि सरकार ओबीसी को 27 परसेंट आरक्षण देने के लिए गंभीर है इसके लिए खुले दिल से सर्वदलीय बैठक के लिए भी तैयार है।कांग्रेस के लोग कहते हैं कि वह भी ओबीसी को आरक्षण देना चाहते हैं ऐसे में उन्हें सर्वदा लिए बैठक में हमारा साथ देना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपका भी वकील रहेगा और हमारा भी वकील रहेगा।

 

 सुप्रीम कोर्ट ने तय किया है कि 23 सितंबर से रोज तारीख लगेगी ऐसे में सद्भावना के साथ एक दूसरे के साथ मिलकर हमें केस लड़ना चाहिए लेकिन इस पर राजनीति नहीं करना चाहिए।

 

 कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि हम पहले से ही ओबीसी को 27 परसेंट आरक्षण देने के पक्ष में है, ऐसे में मुख्यमंत्री किस बात की बैठक कर रहे हैं यह समस्या पर है फिर भी अगर हमें बुलाया गया है तो हम जरूर जाएंगे। आपको बता दे की मध्य प्रदेश में ओबीसी को 27% आरक्षण जल्द ही मिल सकता है। इसको लेकर बैठक भी किया जा रहा है।मुख्यमंत्री आज की बैठक में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। इसको लेकर तैयारियां की जा रही है।अब देखना होगा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला क्या आता है।