{"vars":{"id": "115716:4925"}}

छतरपुर की सफाई व्यवस्था में बड़ा सुधार, देश में 89 से सीधे 18वीं रैंक पर पहुंचा शहर

 

Chhatarpur News: स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 की हालिया रिपोर्ट में छतरपुर नगर पालिका ने बड़ी छलांग लगाई है। देशभर की रैंकिंग में शहर 89वें स्थान से सीधे 18वें स्थान पर पहुंच गया है। वहीं प्रदेश स्तर पर भी नगर पालिका को 18वां स्थान मिला है। यह उपलब्धि सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए किए गए ठोस प्रयासों का नतीजा है। नगर पालिका ने 150 सफाई कर्मचारी और 28 नए कचरा वाहन बढ़ाकर सफाई व्यवस्था को मजबूत किया।

शहर में कचरा संग्रहण, अलग-अलग कचरे का निस्तारण, सौंदर्यीकरण, लोगों की भागीदारी, पार्कों का निर्माण और ‘कबाड़ से जुगाड़’ जैसी पहलें इस सफलता का आधार बनीं। नगर पालिका ने 5 श्री आर पार्क भी बनाए, जिससे शहर की सुंदरता में इजाफा हुआ।

सीएमओ माधुरी शर्मा ने बताया कि शुरुआत से ही योजना बनाकर काम किया गया। सर्वे टीम ने मार्च 2025 में शहर का निरीक्षण किया, जिसमें सफाई व्यवस्था को काफी बेहतर पाया गया। शहरवासियों की भागीदारी ने भी अहम भूमिका निभाई।स्वच्छता नोडल अधिकारी नीतेश चौरसिया ने बताया कि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, रोड स्वीपिंग मशीन और मॉनिटरिंग टीमों के कारण काम आसान हुआ।

2022 में छतरपुर की राष्ट्रीय रैंकिंग 71 थी, 2023 में घटकर 89 हो गई थी, लेकिन इस बार यह सुधरकर 18 हो गई।

हालांकि जिले के अन्य नगर निकायों में महाराजपुर सबसे पीछे रहा, जिसे प्रदेश में 355वीं रैंक मिली।