{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP news: स्कूल शिक्षकों को बड़ा तोहफा, संक्रांति पर चौथे वेतनमान का लाभ

 

मध्य प्रदेश सरकार ने संक्रांति से पहले स्कूल शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में पढ़ाने वाले सहायक शिक्षक (एलडीटी) और उच्च श्रेणी शिक्षक (यूडीटी) के लिए चौथा क्रमोन्नति वेतनमान लागू करने का फैसला किया है। इस फैसले से उन शिक्षकों को फायदा होगा, जिन्होंने 35 साल की नौकरी पूरी कर ली है। पूरे प्रदेश में ऐसे करीब 1.22 लाख शिक्षक हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई। इसके लिए सरकार ने 322.34 करोड़ रु. भी स्वीकृत किए हैं।

ग्वालियर व उज्जैन मेले में वाहन खरीद पर 50% टैक्स छूट

कैबिनेट ने ग्वालियर व्यापार मेला और उज्जैन विक्रमोत्सव मेला-2026 के दौरान वाहन खरीदने पर मोटरयान कर में 50% छूट को मंजूरी दी है। ग्वालियर व्यापार मेला 25 दिसंबर से 15 फरवरी तक तो उज्जैन मेला 15 फरवरी से शुरू होगा।

बढ़ा वेतन कब से माना जाएगा?

बढ़ा हुआ वेतन 1 जुलाई 2023 से लागू माना जाएगा।

एरियर कितना मिलेगा?

जिन शिक्षकों की 35 साल की सेवा जुलाई 2023 से पहले पूरी हो चुकी है, उन्हें तब से अब तक का पूरा बकाया (एरियर) मिलेगा। उन्हें 1.20 लाख से 1.80 लाख रु. तक एरियर मिल सकता है।

जिनकी 35 साल की सेवा 2023 से 2026 के बीच पूरी होगी, उन्हें सेवा पूरी होने की
तारीख से एरियर मिलेगा।

बढ़ी हुई सैलरी कब मिलेगी?

स्कूल शिक्षा विभाग नोटिफिकेशन जारी करेगा। हर शिक्षक की सेवा अवधि की जांच के बाद नया वेतन तय किया जाएगा। इसमें दो महीने लग सकते हैं। उम्मीद है कि अप्रैल से बढ़ी हुई सैलरी मिलने लगेगी।

क्या पहले रिटायर हो चुके शिक्षकों को भी फायदा होगा?

इस बारे में अभी स्थिति साफ नहीं। संभावना है कि उन्हें पेंशन में लाभ मिले।

पहले यह फायदा क्यों नहीं मिला?

करीब 5 साल पहले तत्कालीन सरकार ने 35 साल की सेवा पूरी करने पर प्राचार्य और व्याख्याताओं को चौथा क्रमोन्नति वेतनमान दिया था। तभी से एलडीटी और यूडीटी शिक्षक भी इसकी मांग कर रहे थे। अब जाकर सरकार ने उनकी मांग मान ली है।mp news