50 हजार वृक्ष लगाने का बड़ा अभियान
Bina News: भाजपा विधानसभा क्षेत्र खुई में 18 जुलाई को एक ही दिन में 50 हजार वृक्ष लगाने का वृहद वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया जाएगा। इस योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु पूर्व गृहमंत्री और खुई विधायक भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सभी जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों और अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में सभी ने एकजुट होकर इस लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लिया और पंचायत स्तर तक कार्यक्रम के प्रभारी नियुक्त किए गए।
भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि यह वृक्षारोपण समाज, राष्ट्र और पर्यावरण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को योजना के प्रचार-प्रसार के साथ पर्यावरण और जल संरक्षण का संदेश देना होगा। उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को पौधरोपण में सक्रिय रूप से शामिल किया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ी में भी पर्यावरण संरक्षण की भावना विकसित हो।
उन्होंने सुझाव दिया कि वृक्षारोपण करते हुए सभी लोग अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करें, साथ ही पिछले वर्षों में लगाए गए वृक्षों की देखभाल और उनकी तस्वीरें भी साझा करें। वन विभाग को ग्रामीण इलाकों में सुरक्षित स्थान चिन्हित कर पौधरोपण की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के जल गंगा संवर्धन अभियान के बाद अब ‘मां के नाम बगिया’ कार्यक्रम भी शुरू किया गया है, जिसमें वृक्षारोपण के लिए आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।
बैठक में एसडीएम मनोज चौरसिया सहित सभी विभागीय प्रमुख और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।