{"vars":{"id": "115716:4925"}}

स्कूल में 127 छात्र-छात्राओं को वितरित की गई साइकिलें, बच्चों के चेहरे खिले

 

Chhatarpur News: माध्यमिक विद्यालय रामटौरिया में कक्षा 9वीं के 127 छात्र-छात्राओं को शासन की ओर से साइकिलों का वितरण किया गया। इस मौके पर विद्यालय परिसर में एक छोटा सा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्राचार्य गौतम लाल प्रजापति, शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं के अभिभावक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य ने सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि साइकिल मिलने से बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी सुविधा होगी और उनकी पढ़ाई में नियमितता बनी रहेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की योजनाएं ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाती हैं।

साइकिल पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने कहा कि अब उन्हें स्कूल आने में दिक्कत नहीं होगी और समय भी बचेगा।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष लखन फौजदार, गोवर्धन पाल, तरुण जैन, प्रमोद असाटी, धीरज जैन, शिक्षक रूपेश खरे और अभिषेक जैन भी उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं और सरकार के प्रयासों की सराहना की।