{"vars":{"id": "115716:4925"}}

बरुआ बछौड़ा पंचायत ने शराबबंदी में बनाई मिसाल, जुर्माने का लिया संकल्प

 

Chhatarpur News: निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर तहसील की बरुआ बछौड़ा ग्राम पंचायत ने शराबबंदी को लेकर एक अनूठी पहल की है। गांव के 12 से अधिक लोग, जो पहले अवैध शराब के कारोबार में लगे थे, उन्होंने पंचायत के सामने शपथपत्र देकर नशे का कारोबार पूरी तरह छोड़ने का वादा किया। कुछ लोगों ने 1 लाख रुपए तक जुर्माने का संकल्प भी लिया, जबकि अन्य ने 20–51 हजार रुपए का दंड देने का वचन दिया।

पंचायत ने गांव में स्पष्ट नियम बनाए हैं। अब अवैध शराब बनाने या बेचने वालों पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा, शराब पीकर गाली-गलौज या झगड़ा करने वालों से 11 हजार रुपए वसूला जाएगा, और सूचना देने वाले ग्रामीण को 5 हजार रुपए का इनाम मिलेगा।

पूर्व सरपंच और पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि जब गांव के लोग खुद आगे आकर नशे के खिलाफ खड़े होते हैं, तो यह सिर्फ शराबबंदी नहीं, बल्कि सामाजिक सुधार का आंदोलन बन जाता है। इस पहल से गांव का माहौल सुधरेगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित वातावरण बनेगा। पंचायत बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और सभी ने इस निर्णय का समर्थन किया।

बरुआ बछौड़ा की यह पहल अब आसपास के गांवों के लिए प्रेरणा बन चुकी है।