{"vars":{"id": "115716:4925"}}

शहर में गूंजेगा बप्पा का जयकारा, मूर्तियों और पंडालों की तैयारियां तेज

 

Barwani News: गणेशोत्सव की शुरुआत जैसे-जैसे नज़दीक आ रही है, वैसे-वैसे भक्तों में उत्साह और बढ़ गया है। बाजारों से लेकर गलियों तक तैयारी का माहौल दिख रहा है। जगह-जगह पंडालों की सजावट हो रही है और मूर्तिकार दिन-रात मेहनत कर प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।

इस बार शहर में छोटे-बड़े सभी आकार की मूर्तियां उपलब्ध हैं। एक फीट से लेकर दस फीट तक की प्रतिमाएं वर्कशॉप में तैयार की जा रही हैं। पहले बड़ी मूर्तियां बाहर से मंगाई जाती थीं, लेकिन अब स्थानीय कारीगर ही मंडलों की पसंद के अनुसार प्रतिमाएं बना रहे हैं। कीमत भी जेब के अनुसार है—जहां छोटी मूर्तियां 50 रुपये से मिल रही हैं, वहीं बड़ी और आकर्षक प्रतिमाओं की कीमत 31 हजार रुपये तक पहुंच रही है।

गणेश महाराज, लालबाग राजा, सिंहासन मुद्रा और मुषक सवार मूर्तियों की इस बार सबसे ज्यादा डिमांड है। मूर्तिकारों के अनुसार लगभग 12 कारीगर लगातार काम कर रहे हैं ताकि सभी ऑर्डर समय पर पूरे हो सकें।

शहर में करीब 20 बड़े पंडाल बनाए जा रहे हैं जहां विघ्नहर्ता गणेश की भव्य स्थापना होगी। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या, मटकी फोड़ प्रतियोगिता, नींबू रेस और चेयर रेस जैसे आयोजन भी उत्सव की रौनक बढ़ाएंगे।