{"vars":{"id": "115716:4925"}}

53 लाख का कर्जदार निकला बैंक लूट का मास्टरमाइंड, भाइयों के साथ रची साजिश

 

Chhatarpur News: छत्तरपुर के गौरिहार थाना क्षेत्र में बैंक कैश लूट की बड़ी वारदात हुई थी। पुलिस ने दो दिनों में मामले का खुलासा कर मुख्य आरोपी और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि लूट का मास्टरमाइंड खुद कैश वैन का चालक था। उसने अपने भाइयों के साथ मिलकर पूरी साजिश रची थी।

पुलिस ने आरोपी मनीष कुमार और उसके भाइयों पुष्पेंद्र और ममेरे भाई रवि को गिरफ्तार कर लूटे गए 61 लाख रुपए नकद सहित मोबाइल, कार, बाइक और अन्य संपत्ति बरामद की। कुल बरामद संपत्ति की कीमत लगभग 70 लाख रुपए है।

जांच में यह भी सामने आया कि मनीष पहले से ही इंडिया वन एटीएम फ्रेंचाइजी से 17 लाख रुपए के लेन-देन को लेकर विवाद में था और उसके ऊपर 53 लाख रुपए का कर्ज भी था। लूट की योजना उसने अपने भाइयों के साथ मिलकर बनाई।

घटना वाले दिन मनीष महोबा, उत्तर प्रदेश की एक्सिस बैंक से 61 लाख रुपए लेकर एटीएम में पैसे भरने के लिए जा रहा था। रास्ते में उसके भाइयों ने बाइक से उसका पीछा किया और कट्टा अड़ाकर बैग में रखी राशि लेकर भाग गए।

पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली। आरोपियों के पास से 315 बोर का देसी कट्टा, पांच मोबाइल फोन, कार और बाइक भी बरामद किए गए। जांच में पता चला कि प्रदीप अहिरवार पर पहले से लूट, चोरी और अन्य अपराध दर्ज हैं।

पुलिस ने नाकाबंदी और तकनीकी जांच के माध्यम से आरोपियों की पहचान की। मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के क्षेत्रों में तुरंत कार्रवाई की गई। अब पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और अन्य संभावित सहयोगियों की पहचान कर रही है।

इस प्रकार, 53 लाख रुपए के कर्ज में दबा युवक अपने ही बैंक और भाइयों की मदद से 61 लाख की बड़ी लूट का मास्टरमाइंड बन गया। पुलिस के सक्रिय प्रयास और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लूट की संपत्ति और आरोपी जल्दी ही न्यायालय के समक्ष पेश किए जाएंगे।