{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP के इस कस्बे में पहुंची बाणेश्वरी कावड़ यात्रा, जगह-जगह हुआ भक्तों का स्वागत

 

MP News: धामनोद कस्बे में सोमवार देर शाम बाणेश्वरी कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के विधायक गोलू शुक्ला की अगुवाई में यह यात्रा महेश्वर से उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर के लिए निकली है। श्रावण मास के पहले सोमवार को महेश्वर के नर्मदा घाट से सैकड़ों कावड़िए पवित्र जल लेकर रवाना हुए।

नगर में यात्रा का आईटीआई, महेश्वर चौराहा, गुलझरा और अखिलेश जिनिंग तक जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। आकर्षक झांकियों ने भक्तों का मन मोह लिया। अखिलेश जिनिंग पर विधायक शुक्ला ने गोमाता की पूजा कर आशीर्वाद लिया।

इस धार्मिक अवसर पर बिट्टू सिंघल, प्रहलाद भंडारी, मनोज सिंघल, राजीव पटेल और प्रशांत शर्मा सहित कई स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित रहे। कावड़ यात्रा के नगर में आगमन से श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखने को मिला।