{"vars":{"id": "115716:4925"}}

तेज बारिश के बाद बनेड़िया-सांवेर रोड की साइड धंसी, हादसे का खतरा

 

Mahu News: पिछली तेज बारिश के बाद बनेड़िया-सांवेर सीमेंट कांक्रीट सड़क पर कई जगह सड़क के किनारे की मिट्टी धंस गई है। खासकर बनेड़िया से अटाहेड़ा के बीच यह स्थिति गंभीर हो गई है, जहां सड़क की पूरी साइड पानी में बह गई है। इस खतरनाक हिस्से पर न तो चेतावनी बोर्ड है और न ही कोई संकेत, जिससे रात में वाहन चालक इसे ठीक से पहचान नहीं पाते। इस कारण किसी भी समय बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी हुई है।

सड़क के पास बहने वाला नाला भी खतरे की स्थिति में है। यहां वाहन या राहगीर गिरने का जोखिम रहता है। अटाहेड़ा से बनेड़िया तक करीब 40 स्थानों पर सड़क में दरारें आ रही हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। इस सड़क पर अब तक दो मौतें भी हो चुकी हैं।

यह सड़क एमपी आरडीसी के तहत बनाई गई थी। 2018 में 34.8 किलोमीटर लंबी सड़क का भूमि पूजन किया गया था, जिसमें 78.66 करोड़ रुपए की लागत आई थी। सड़क के साथ दो पुलिया भी बनाई गई थीं, लेकिन उनकी ऊंचाई पर्याप्त नहीं होने के कारण बारिश में पानी कई गांवों का तहसील क्षेत्र से संपर्क काट देता है।

बनेड़िया, अटाहेड़ा, गेहूंखेड़ी, बानियाखेड़ी, जलालपुरा, काकवा, मुंडला, कलमा, मुंदीपुर, कटकोदा, करजोदा, सुनाला, देवराखेड़ी, उजालिया सहित करीब 15 से 20 गांवों के ग्रामीण लगातार सड़क मरम्मत और पुलियों की ऊंचाई बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि समय पर सुधार न होने से किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है और ग्रामीणों की सुरक्षा खतरे में है।