अधूरे पुल पर बांस का पाढ़ हटाया, अब 25 KM घूमकर जाना होगा
Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले में जामनी नदी पर आमघाट के पास बन रहे अधूरे पुल से लोग बांस के पाढ़ के सहारे आना-जाना कर रहे थे। पुल निर्माण में देरी और सड़क से न जुड़ पाने के कारण स्थानीय लोगों ने लकड़ी और बांस से अस्थाई रास्ता बना लिया था। इस पाढ़ से लोग पैदल और बाइक से पुल पार कर रहे थे, जिससे हादसे का खतरा बना हुआ था।
यह पुल उत्तरप्रदेश के ललितपुर और मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ को जोड़ता है। निर्माण 2023 से चल रहा है, लेकिन अब तक अधूरा है। बारिश में भी लोग नदी पार करने की कोशिश करते रहे।
24 जुलाई को इस विषय पर खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया और पुल पर चढ़ने का रास्ता बंद करवा दिया है। साथ ही बांस का पाढ़ हटवा दिया गया है। अब लोगों को वैकल्पिक मार्ग से होकर 25 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी।
स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द पुल का निर्माण पूरा हो ताकि दो राज्यों के बीच सुगम आवागमन शुरू हो सके और जोखिम भरा सफर खत्म हो।