{"vars":{"id": "115716:4925"}}

सप्ताह में सिर्फ एक दिन खुल रहे बैदार व बगौता उप स्वास्थ्य केंद्र, उर्दमऊ में एएनएम के भरोसे संचालन

 

Chhatarpur News: छतरपुर जिले के बड़ामलहरा क्षेत्र के बैदार, बगौता और उर्दमऊ उप स्वास्थ्य केंद्रों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। बैदार और बगौता केंद्र सप्ताह में सिर्फ एक दिन खुलते हैं, जबकि उर्दमऊ केंद्र पूरी तरह एएनएम के भरोसे चल रहा है। यहां डॉक्टरों और स्टाफ की भारी कमी है, जिससे ग्रामीणों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा।

बैदार उप स्वास्थ्य केंद्र मंगलवार को खुलता है, जब एएनएम गांव में आकर टीकाकरण और मातृ स्वास्थ्य सेवाएं देती हैं। बाकी दिनों में ताला लगा रहता है। बगौता में भी कुछ ऐसी ही स्थिति है, जहां सप्ताह में केवल एक दिन एएनएम आती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर उन्हें 10 से 15 किलोमीटर दूर बड़ामलहरा या नौगांव जाना पड़ता है।

उर्दमऊ उप स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से डॉक्टर नहीं हैं। केवल एएनएम ही मौजूद रहती हैं, जो सीमित दवाएं और प्राथमिक इलाज ही दे पाती हैं। प्रसव जैसे मामलों में मरीजों को रेफर करना पड़ता है, जिससे समय और जान दोनों का खतरा बना रहता है।ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं की अनदेखी पर नाराजगी जताई है और प्रशासन से नियमित स्टाफ की मांग की है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही स्टाफ की व्यवस्था की जाएगी, लेकिन फिलहाल ग्रामीणों को खुद ही इंतजाम करने पड़ रहे हैं।