{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जिले की बड़झिरी सड़क बदहाल, किसानों की आवाजाही और उपज ढुलाई में मुश्किलें

 

Burhanpur News: ग्राम बड़झिरी की दो किलोमीटर लंबी सड़क काफी खराब हो गई है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत यह सड़क पांच साल पहले बनी थी, लेकिन अब इसकी हालत बहुत खराब हो गई है। मरम्मत न होने के कारण स्थिति और बिगड़ गई है। कई जगह सड़क में रपटें और गड्ढे हैं। बारिश का पानी गड्ढों में जमा होने के कारण उनकी गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता और वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे हैं।

इस सड़क की खराब स्थिति से रोजाना आसपास के छह गांव – डोंगरगांव, जसोंदी, संग्रामपुर, घनश्यामपुर, बोदरली और बड़झिरी – के किसान प्रभावित हो रहे हैं। इस मार्ग पर 100 से अधिक किसानों के खेत भी हैं। खेतों में आवाजाही कठिन होने के कारण उपज को बाजार तक ले जाने में भी दिक्कत होती है। खासकर बारिश के मौसम में वाहन चालक इस सड़क पर चलने से डरते हैं क्योंकि गड्ढों और कीचड़ की वजह से वाहन पलटने का खतरा बना रहता है।

किसानों ने बताया कि सड़क की हालत खराब होने के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। यह सड़क चाकबारा, जसोंदी, बड़झिरी, घनश्यामपुरा और बोदरली के ग्रामीणों के लिए बुरहानपुर और आसपास के क्षेत्रों तक जाने का मुख्य मार्ग है। सड़क की बदहाल स्थिति की वजह से ग्रामीणों को रोजमर्रा की आवाजाही और उपज निकालने में बहुत परेशानी होती है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि जिम्मेदार तुरंत सड़क की मरम्मत कराएं, ताकि उनकी जान-माल का खतरा कम हो और खेतों तक आवाजाही सुगम हो। वे चाहते हैं कि सड़क की स्थिति सुधार कर इसे सुरक्षित और सुगम बनाया जाए।