{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Mp news: मंडियों में नई सोयाबीन की आवक शुरू, नीलामी में 30% गिला और मिट्टी वाला सोयाबीन बिका इस रेट

 

नई सोयाबीन 9560 वैरायटी का मंडी नीलाम में मुहूर्त के सौदों में  4011 रुपए के भाव से नीलाम हो गया। इसे सांवेर के पास गांव कुंडाना से किसान  लेकर आए थे। यह 30% पानी वाला और 8 से 10 किलो मिट्टी युक्त क्वालिटी का बताया गया है। मंडी की व्यापारी फर्म नितिन सचिन एंड संस ने इसे खरीदा। व्यापारियों ने बताया क्वालिटी ठीक नहीं है। नई आवक से मंडी में अब तक सवा सौ रुपए क्विंटल भाव घट चुके हैं।

पुराना सोयाबीन मंडी में 8500 क्विंटल करीब 3 करोड़ 50 लाख रुपए का बिकने की खबर है। अब भाव में लगातार कमी आने और आगामी सोयाबीन की फसल के लिए स्थान खाली करने के लिए किसान बेचने ला रहे हैं। इस साल सोयाबीन के भाव में किसानों को कोई लाभ नहीं हुआ, लेकिन 10 से 12 दिन पहले 4750 के भाव में किसान कम मात्रा में बेचने आ रहे थे। इन्हें 5000 रुपए भाव की आशा लगी थी लेकिन अब 500 रुपए नीचे भाव में बेचना पड़ रहा है। इधर मंडी कारोबारी अमर अग्रवाल ने बताया सोयाबीन के भाव में गिरावट शुरू हो चुकी है।

सोयाबीन प्लांटो के रेट ऑफर घटकर नीमच लाइन 4575, इंदौर लाइन 4525 रुपए