मंडी में लहसुन और नए आलू की आवक बढ़ी, जाने आज के भाव
Dec 7, 2025, 11:04 IST
लहसुन की आवक में स्पष्ट बढ़ोतरी देखने को मिली। पिछले दिनों की तुलना में अधिक ट्रॉलियां पहुंचीं, जिससे मंडी में रौनक बढ़ी। दूसरी ओर नए आलू की आवक भी लगातार बढ़ रही है और किसानों की ताजा फसल बड़ी मात्रा में बाजार में उतर रही है। लगातार बढ़ती आवक के कारण आलू के भाव में हल्की नरमी का रुझान बना हुआ है।
आलू ज्योति नया 1200 से 1400 आलू चिप्स 1500 से 1700 ज्योति पुराना 1000 से 1200 राशन आलू 900 से 1100 गुल्ला 300 से 600 प्याज महाराष्ट्र 1500 से 1800 प्याज लोकल 800 से 1000 एवरेज 400 से 500 गोल्टा 400 से 500 गोल्टी 200 से 400 लहसुन सुपर बोल्ड 7000 से 7500 मीडियम 4000 से 5000 बारीक 3000 से 4500 रुपए क्विंटल।