{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मध्य प्रदेश में सोलर प्लांट लगाने के लिए घर बैठे करें अप्लाई, सरकार दे रही है इतनी सब्सिडी

 

Solar plant apply process: घर का बिजली खर्च कम करने के लिए सभी लोग छत पर सोलर प्लांट लगाने का प्लान बना रहे हैं। सरकार भी हर घर पर सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। घर की छत पर सौर ऊर्जा से बिजली बनाने वाले हर व्यक्ति को सरकार की तरफ से अच्छी सब्सिडी दी जा रही है । कई लोग सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने के डर से तो कई लोग कागजी कार्रवाई के डर से चाहते हुए भी सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए दूरी बना रहे हैं। असलियत इसमें बिल्कुल अलग है किसी भी व्यक्ति को अपने घर की छत पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए घर से निकलने की भी आवश्यकता नहीं है।


मध्य प्रदेश में अब तक 13500 लोगों ने लगवाया है सब्सिडी सोलर प्लांट 


घर बैठे ऑनलाइन सभी काम किया जा सकते हैं नहीं तो प्लाट खरीदने के लिए बाहर जाना होता है और ना ही सब्सिडी लेने के लिए किसी बैंक में जाने की जरूरत है पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी घरों पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाने वाले 13500 लोगों को कुल 90 करोड़ की सब्सिडी इस समय तक दे चुकी है। सौर ऊर्जा प्लांट लगाने वाले को पीएम सूर्य घर योजना के तहत सब्सिडी दी जा रही है । कोई भी व्यक्ति अपने घर के ऊपर सौर ऊर्जा प्लांट लगाना चाहता है तो उसे सिर्फ www.pm suryagar.gov.in पर जाकर खुद को रजिस्टर्ड करके आवेदन करना होगा।


रजिस्ट्रेशन करने के बाद डीलरों की लिस्ट भी देखें 


ऑनलाइन रजिस्टर करने के बाद इस पोर्टल पर लोग इन करते ही कोई भी व्यक्ति सोलर पैनल बेचने और लगाने वाले रजिस्टर्ड डीलरों की लिस्ट भी देख सकते है।  इंदौर उज्जैन क्षेत्र में ऐसे 400 से अधिक डीलर्स रजिस्टर है। पोर्टल पर भी व्यक्ति सोलर प्लांट के रेट देखकर पसंद के डीलर को चुनकर आवेदन कर सकता है आवेदन करने के लिए उसे अपने बिजली कनेक्शन का आईवीआरएस नंबर भी डालना होता है।

किन बातों का रखें ध्यान 

सोलर प्लांट लगाने के लिए र्शत सिर्फ एक ही है की छत आवेदन करता स्वयं के स्वामित्व की होनी चाहिए। ताकि सब्सिडी के समय राशि प्राप्त करने में किसी प्रकार का विवाद खड़ा ना हो। ऑनलाइन आवेदन के बाद संबंधित डीलर का प्रतिनिधि छत का निरीक्षण करेगा। वह देखेगा की छत पर धूप ठीक से आ रही है या नहीं, आसपास के पेड़ों या ऊंची इमारत से धूप में बाधा तो नहीं बन रही है । घर का बिजली का लोड भी चेक किया जाता है इसके बाद डीलर उसे आवेदन को प्रोसेसिंग के लिए आगे बढ़ता है।

सोलर प्लांट लगवाने पर 40% तक मिलती है सब्सिडी 

सोलर प्लांट लगवाने पर सबसे अधिक सब्सिडी मिल रही है। घरों पर लगने वाले प्लांट की करीब 40% लागत  सब्सिडी से पुरी हो जाती है। 1 किलो वाट के प्लाट पर पीएम सूर्य घर योजना में ₹30000 की सब्सिडी दे रही है। 2 किलोवाट का प्लांट लगाने पर भी इतनी ही सब्सिडी मिलेगी। यदि आप तीन किलो वाट का प्लांट लगवाते हैं तो सब्सिडी की राशि 78000 होती है इसके अधिक क्षमता का प्लांट लगाने पर भी सब्सिडी की राशि 73000 तक ही मिलेगी। एसे में सबसे अधिक 3 किलो वाट के कनेक्शन ही लगाए जा रहे हैं।